Friday, April 12, 2013

इंतज़ार




इस सफर  के हमसफर
लौटकर आ जाओ तुम,
मखमलों से ये गलीचे
तेरे लिए ही हैं बिछाये।

मुझे मालूम यहाँ के
रास्ते हैं पत्थरों के,
और तुझे भी पता है
कितने कहाँ चोट खाये।

फिर भी चले कितने यहीं
इन गलीचों के बिना ही,
मखमलों के बिना ही
और फूलों के बिना ही।

इस सफर  के हमसफर
लौटकर आ जाओ तुम,
मखमलों से ये गलीचे
तेरे लिए ही हैं बिछाये।


Tuesday, April 09, 2013

अनजान परिंदे
















अनजान परिंदे आ जाना !
मेरे दिल का पिंजरा खाली है
इसमें कोलाहल कर जाना।

तेरे कोलाहल को सुनकर
मेरे मन के उपवन के
सभी सुमन खिल जायेंगे,
और खिलेंगे जीवन के
सारे मुरझाये सपने ;

ये सपने हैं बड़े रंगीले
लाल, बैंगनी, नीले, पीले
इन रंगों को चुन लेना तुम
अपने सपने बुन लेना तुम।

अनजान परिंदे आ जाना !
मेरे दिल का पिंजरा खाली है
इसमें कोलाहल कर जाना।


Monday, April 08, 2013

ओ राही !

इस जीवन की डगर कठिन
तू संभल के चलना
ओ राही !

कहीं कदम ये फिसल गया
तो तू ठोकर खा जाएगा,
इन पत्थर से, इन काँटों से
पैर तेरे ये छिल जायेंगे,
तेरे पग से लहू की बूँदें
गिर मिट्टी में मिल जायेंगे।

इन सूनी सुनसान डगर पर
कोई एक लुटेरा आ जाएगा,
जीवन भर का अथक परिश्रम
लूट तेरा वह ले जाएगा,
तू खाली हाथ रह जाएगा
इस पथ पर ही पछतायेगा।

इस जीवन की डगर कठिन
तू संभल के चलना
ओ राही !