आज कुछ लिखना चाहता हूँ
पर क्या लिखूं
किसकी सुनूँ
दिल की या दिमाग की
धोका तो हर कोई देता है
दिल भी धोखेबाज़ होता है.
कभी तुम दिल की सुने हो
क्या सपने मन में बुने हो?
अब सपना क्या है
क्या कोई जल का श्रोत
या फ़िर....(ह्म्म्म्म नींद आ रही है मुझे )
नहीं आज कुछ लिख ता हूँ ....
हाँ तो सपना क्या है
क्या कोई शीशमहल
जो पल में चकनाचूर हो जाता है,
या वो बालू के घरौंदे
जिसे हिलोरें जब चाहे दूर ले जाता है.
ह्म्म्म...कोर्रेक्ट...अब...अब.. उन्न्न्न्न्न्न्न..
हाँ बालू के घरौंदे टूट जाते हैं
रेतों की दीवार बिखर जाता है,
पर एक विश्वास निखर जाता है,
क्या.....
कि दिल कोई समंदर की रेत नहीं होता
इसपर लिखा कुछ अपना निशां नहीं खोता,
जितनी कोशिश करो तुम इसे मिटाने की
जख्म उतना ही दर्द पैदा करता है,
दिल फिर भी जिन्दा रहता है, नहीं मरता है।
Wednesday, October 04, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment