शिकारी को उसे पहचानना विल्कुल ही आसान है,
इसलिए वह अपनी लम्बी गर्दन से परेशान है;
समझ नही इस दुनिया कि इतना वो नादान है,
सिर्फ वह अपनी लम्बी गर्दन से परेशान है;
एक दिन रेगिस्तान में कोई शिकारी दिख जाता है,
अपनी लम्बी गर्दन वो बालू में छिपाता है;
काया भी विशाल उसकी ये देख नही पाटा है,
सिर्फ वह अपनी लंबी गर्दन ही बचाता है;
उसकी इस हरकत पर शिकारी भी हैरान है,
शिकारी का शिकार होता और भी आसान है;
गलती जो करता वह देता उसपर नही ध्यान है,
सिर्फ़ वह अपनी लम्बी गर्दन से परेशान है।।
-Arrogant is dangerous-
No comments:
Post a Comment