
ये गुलाब का फूल
प्रतीक है सौंदर्य का
सुंदरता की भाषा है
प्रेम की परिभाषा है
हर दिल की अभिलाषा है
चाहत है, इक आशा है,
इनकी पंखुरियों की ताजगी
मन में रौनकता ला देती है
विचारों में एक
नयापन सा जगा देती है,
भावनावों का समंदर
ह्रदय में बहा देती है
आत्मा का परमात्मा से
मिलन करा देती है.
ये गुलाब का फूल
जिसे देख हम जाएँ भूल
अपने अंदर के अवसादों को
हर छिपे बुरे इरादों को
ये गुलाब का फूल
जो सुंदरता की भाषा है
प्रेम की परिभाषा है।
No comments:
Post a Comment