Sunday, February 11, 2007
गुलाब का फूल
ये गुलाब का फूल
प्रतीक है सौंदर्य का
सुंदरता की भाषा है
प्रेम की परिभाषा है
हर दिल की अभिलाषा है
चाहत है, इक आशा है,
इनकी पंखुरियों की ताजगी
मन में रौनकता ला देती है
विचारों में एक
नयापन सा जगा देती है,
भावनावों का समंदर
ह्रदय में बहा देती है
आत्मा का परमात्मा से
मिलन करा देती है.
ये गुलाब का फूल
जिसे देख हम जाएँ भूल
अपने अंदर के अवसादों को
हर छिपे बुरे इरादों को
ये गुलाब का फूल
जो सुंदरता की भाषा है
प्रेम की परिभाषा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment