Thursday, December 21, 2006

मैं भूल चुका हूँ

बीती बातें मत
याद दिलाना

मैं भूल चुका हूँ,
जख्मो पर मत
नमक लगाना

मैं भूल चुका हूँ,

कितने फांसी के
तख्तों पर

मैं झूल चुका हूँ,
पर गलती मत
याद दिलाना

मैं भूल चुका हूँ।

1 comment:

Vikash said...

good